रूट डाइवर्ट न बैरिकेडिंग का इंतजाम, चल रहा रोड काटने का काम
बिना मरम्मत किए फिर से सड़क को काटी जा रही दिनभर लग रहा जाम,

भागलपुर, वरीय संवाददाता
आदमपुर रोड में पाइपलाइन के लिए सड़क काटने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। यहां दिनरात जाम लग रहा है। रात में काम कराया जा रहा है, लेकिन कहीं भी कार्य प्रगति पर होने का बोर्ड नहीं लगाया गया है। कहीं रूट डाइवर्ट नहीं किया गया है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बुधवार की रात मानिक सरकार चौक पर कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए।
इस रोड में पिछले एक महीने से काम कराया जा रहा है। मंदरोजा चौक से काम शुरू किया गया है और नयाबाजार, बूढ़ानाथ होते हुए आदमपुर तक पाइप बिछाया जा रहा है। इसके लिए हाल में बनी सड़क को काट दी गई है। नियमानुसार 200 मीटर काम कराने के बाद पहले मरम्मत का काम करना है। इसके बाद आगे निर्माण कार्य को बढ़ाना है, लेकिन बुडको की कार्य एजेंसी धड़ल्ले से सड़क काटती जा रही है और बिना मरम्मत कराये काम आगे बढ़ा रहा है। गुरुवार को भी दिन में इस सड़क पर आदमपुर से मंदरोजा चौक तक जाम लगा रहा। सड़क पर मिट्टी होने के कारण पक्की सड़क कीचड़मय हो गई है। लोगों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। इध,र असानंदपुर रोड में भी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। यहां दिन में ही काम कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय रोड और एनएच-80 को जोड़ने वाली इस सड़क पर लोगों का आना जाना भी अधिक होता है। कई गाड़ियां शार्ट रूट के कारण इसी होकर आती-जाती है, लेकिन ट्रैफिक रोकने के लिए कहीं भी कार्य प्रगति पर होने का बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस कारण इस रोड से जाने-आने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। पूरे सड़क पर कीचड़ है।
बोर्ड नहीं लगाया तो होगी कार्रवाई, लगेगा जुर्माना
बुडको के सहायक अभियंता पुष्पेश कुमार बताते हैं कि पाइपलाइन बिछाने वाली एजेंसी वीए टेक को बोर्ड लगाने और बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इसके लिए एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिया गया है। दो दिन के अंदर व्यवस्था नहीं बनायी गई तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी। जुर्माना लगाया जाएगा।
