Robbery at Pharmacy in Murli Ganj Cash and Documents Stolen मधेपुरा : ताला तोड़ कर दवा दुकान में हुई चोरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRobbery at Pharmacy in Murli Ganj Cash and Documents Stolen

मधेपुरा : ताला तोड़ कर दवा दुकान में हुई चोरी

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत वार्ड 15 थाना रोड में शनिवार की देर रात

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 15 Sep 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : ताला तोड़ कर दवा दुकान में हुई चोरी

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत वार्ड 15 थाना रोड में शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशो ने एक दवा दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दवा दुकानदार नपं वार्ड 11 निवासी रविन्द्र कुमार ने घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि शनिवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह दुकान पर आए, तो ताला टुटा हुआ था। और अंदर का समान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा था। गल्ला में रखे सात हजार नकद, खुदरा पैसा और आवश्यक कागजात गायब था। उन्होंने कहा कि मेरा दुकान थाना से महज दो सौ मीटर पश्चिम है।

फिर भी चोर दवा दुकान में बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। इधर चोरी की घटना को सुबह से चर्चा का बाजार गर्म है। स्थानीय लोग सहित दुकानदार पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे थे। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस घटना का जायजा लिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।