ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर5 करोड़ 28 लाख से बनेगी सड़क

5 करोड़ 28 लाख से बनेगी सड़क

नवगछिया | निज संवाददाता डुमरिया से तीनटंगा दियारा जाने वाली  सड़क के निर्माण कार्य...

5 करोड़ 28 लाख से बनेगी सड़क
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 27 Dec 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

नवगछिया | निज संवाददाता

डुमरिया से तीनटंगा दियारा जाने वाली  सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को सांसद अजय मंडल एवं स्थानीय विधायक गोपाल मंडल ने संयुक्त रूप से किया गया।

यह सड़क रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा (उत्तर) तीनटंगा दियारा (दक्षिण) एवं गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत, सुकटिया  बाजार पंचायत एवं कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड अंतर्गत शाहपुर धर्मी पंचायत सहित तीन तीन प्रखंडों के लगभग लाखों दियारावासियों की लाइफ लाइन सड़क मानी जाती है। इस सड़क  का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 5 करोड़ 28 लाख 24 हजार से पूरी होगी।  इस सड़क के निर्माण कार्य के शिलान्यास होने के साथ ही लाखों दियारावासियों के बीच खुशी है। विधायक गोपाल मंडल ने गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निगरानी करने का निर्देश दिया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, मुखिया गणेश मंडल, पूर्व मुखिया भोला मंडल, मुखिया सिकंदर दास, पूर्व मुखिया भूमेश्वर दास आदि मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े