नियम के फेर में सड़क की आधी ही की गई मरम्मत, लोग परेशान
सराय रोड पर विवि थाना से साहिबगंज तक सीवर लाइन के लिए की गई थी
भागलपुर, वरीय संवाददाता। नियम के फेर में सराय रोड पर विश्वविद्यालय थाना से साहेबगंज बाजार तक की सड़क आधी ही बनाई गई है। सड़क निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क का निर्माण कराया गया है। इस अधूरी सड़क की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दोपहिया वाहन चालकों को यहां ज्यादा दिक्कत हो रही है। शहर से निकलने वाले गंदे पानी को बिना साफ किए सीधे गंगा नदी में गिरने से रोकने के लिए साहेबगंज में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। इसके लिए पूरे शहर में सीवर लाइन बिछाई गई है। इसी क्रम में यह लाइन सराय इलाके के विश्वविद्यालय थाने से साहेबगंज बाजार की ओर से भी बिछाई गई है। कुछ महीने पहले बुडको की ओर से इस लाइन को बिछाने का काम पूरा कर लिया गया था।
साथ ही लाइन बिछाने के बाद गड्ढे को जैसे-तैसे भर दिया गया। इसकी वजह से वहां समस्या और बढ़ गई। पूरे दिन धूल का गुबार उड़ता रहता था और बारिश होने के बाद यहां कीचड़ की स्थिति हो जाती थी। इसके बाद सड़क निर्माण विभाग की ओर से यहां रेस्टोरेशन का काम किया गया। लेकिन, रेस्टोरेशन का यह काम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
दरअसल सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) ने इस सड़क के रेस्टोरेशन का काम उतना ही किया है, जितने में पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया है। इसकी वजह से लंबाई में यह सड़क ऊंची-नीची हो गई है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। गुरुवार को दोपहिया वाहन चालक नचिकेता यादव ने कहा कि इससे तो पहले ही अच्छा था, जब गाड़ी के पलटने का खतरा नहीं रहता था। अब तो बहुत ही सावधानी से गाड़ी चलानी पड़ती है। इसे ठीक करने की आवश्यकता है।
कोट
जल्द ही इसका निरीक्षण किया जाएगा। अगर इस तरह की दिक्कत है तो इसे ठीक कराया जाएगा।
- अरविंद कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, सड़क निर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।