किशनगंज: जलस्तर बढ़ा ,कई गांवों में कटाव का खतरा बढ़ा
टेढ़ागाछ - एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की तीन प्रमुख नदियां कनकई, रतवा एवं

टेढ़ागाछ - एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की तीन प्रमुख नदियां कनकई, रतवा एवं गोरिया नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से नदी किनारे बसे इलाकों में दहशत का माहौल बनता जा रहा हैं l कनकई नदी किनारे स्थित मटियारी आदि जगहों पर जलस्तर बढ़ने के साथ साथ कटाव का भी खतरा बढ़ता जा रहा हैं l वहीं रतवा नदी किनारे स्थित धापरटोला , पुराना टेढ़ागाछ , फुलबरिया, रामपुर, सुहिया, देवरी खास आदिवासी टोला आदि जगहों पर भी जलस्तर बढ़ने से कटाव का खतरा काफी बढ़ गया है। बृहस्पतिवार की रात्रि से रुक रुक कर हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं l जलस्तर बढ़ने की सूचना पर रतवा नदी किनारे स्थित धवेली पंचायत के धापरटोला में नदी द्वारा भीषण कटाव का जायजा लेने पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने बताया कि रविवार को भारी कटाव होने के कारण यहां की सड़क नदी में विलीन होने के कगार पर खड़ी हैं l कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन अबतक बचाने हेतु कोई ठोस कटावरोधी कार्य नहीं किया गया l जैसे तैसे ग्रामीणों ने दोपहर के समय बास बल्ली के सहारे कटाव रोकने का प्रयास किया लेकिन तेज धार में बास बल्ली का टिक पाना संभव नहीं है।
वहीं पुराना टेढ़ागाछ में पूर्व में अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति के तहत किए गए कटाव रोधी कार्य के कारण नदी कटाव काफी बढ़ गया है अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो कई घर नदी कटाव की चपेट में आ जाएंगे । वहीं सुहिया गांव में भी ठोस कटावरोधी कार्य नहीं होने के कारण नदी द्वारा कटाव जारी है । सुहिया गांव में पिछले कुछ सालों में हुए नदी कटाव के कारण कई पीड़ित परिवार आज भी बेघर होकर दर दर की ठोकरें खा रहे हैं l नदी का जलस्तर इतना बढ़ चुका हैं कि फुलबरिया में रतवा नदी पर बने बांध का भी कटाव होने से ग्रामीण काफी चिंतित अवस्था में हैं l कालपीर पंचायत के कई इलाकों में कनकई नदी का का पानी फैल ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं l अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि कटाव ग्रस्त इलाक़ों पर नजर रखी जा रही हैं l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




