
भागलपुर : गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा
संक्षेप: भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में गंगानदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। गुरुवार सुबह गंगा का जलस्तर 33.78 मीटर था, जो खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर अधिक है। सुल्तानगंज में जलस्तर 35.64 मीटर और कहलगांव...
Thu, 11 Sep 2025 11:45 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
भागलपुर । भागलपुर समेत आसपास के इलाकों में गंगानदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। गुरुवार सुबह 10 बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर 33.78 मीटर रहा। भागलपुर के अपस्ट्रीम में सुल्तानगंज के निकट गंगानदी खतरे के निशान से 1.14 मीटर अधिक 35.64 मीटर तक पहुंच गया। वहीं कहलगांव के जलस्तर 31.97 मीटर रहा। यहां जलस्तर खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर अधिक रहा।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




