Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRising Theft Incidents in Bhagalpur Ahead of Festivals Woman Robbed in Broad Daylight

तिलकामांझी में महिला बैंक कर्मी का पर्स छीना

रियालंस ट्रेंड्स के पास बाइक सवार ने घटना को अंजाम दिया घटना को लेकर पीड़िता

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 13 Sep 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
तिलकामांझी में महिला बैंक कर्मी का पर्स छीना

भागलपुर, वरीय संवाददाता। त्योहार नजदीक है और शहरी क्षेत्र में छिनतई की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। बदमाशों ने फिर एक युवती को शिकार बनाया। खलीफाबाग स्थित निजी बैंक की महिला कर्मी श्रुति स्नेहा से तिलकामांझी में बदमाशों ने पर्स छीन लिया। गुरुवार की देर शाम 7.50 बजे की घटना है। घटना को लेकर पीड़िता ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि काम खत्म करने के बाद वह स्कूटी से अपने अस्थायी आवास पर जा रही थी तभी रिलायंस ट्रेंड्स के पास बाइक सवार बदमाश ने उनसे पर्स छीन लिया और भाग निकला।

जिस जगह घटना हुई वहीं सामने एसएसपी का आवास भी है। ऐसी घटना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं। अकेले चालक भी करने लगा छिनतई, अपाचे बाइक पर था सवार महिला बैंक कर्मी ने पुलिस को बताया है कि उनसे छिनतई करने वाला अपाचे बाइक पर अकेले ही था जो चला रहा था। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का अंतिम चार अंक भी पुलिस को उन्होंने बताया है। उनका कहना है कि छिनतई के बाद बदमाश तिलकामांझी से होते हुए घूरनपीर बाबा चौक और कचहरी की तरफ भाग निकला। उसका पीछा किया पर पता नहीं चल सका। छीने गए पर्स में बैंक के लॉकर की चाबी, बैंक आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड, सभी निजी आई कार्ड, बैंक से जुड़े दस्तावेज, आठ हजार रुपये नगद, मोबाइल और चार्जर था। महिला बैंक कर्मी की शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शॉपिंग मॉल और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है जिसमें घटना को अंजाम देने वाला बदमाश दिख रहा है पर उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बॉक्स ग्रामीण इलाके से पुलिस का मैन पावर शहर में शिफ्ट होगा, गश्ती बढ़ेगी शहरी क्षेत्र में छिनतई की घटनाओं पर रोक नहीं लग सकी है। इससे पहले भी जोगसर में भाजपा नेत्री अंजना और तातारपुर में बुजुर्ग महिला से चेन छिनतई की घटना हुई। उससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। घटनाओं पर रोक को लेकर शहरी क्षेत्र में पुलिस मैन पावर को बढ़ाया जाएगा। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण इलाके के थानों से कुछ पुलिस बल को शहरी क्षेत्र के थानों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा शहर में गश्ती को सुदृढ़ करने और उसकी निगरानी करने की बात भी उन्होंने कही। आने वाले समय में त्योहार को देखते हुए बाजार के भीड़ वाले इलाके में गश्ती बढ़ाई जाएगी और जांच अभियान चलेगा।