ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरऋषि के परिवार वाले होटल प्रबंधन पर हत्या का लगाया आरोप

ऋषि के परिवार वाले होटल प्रबंधन पर हत्या का लगाया आरोप

स्टेशन रोड स्थित एमएस होटल में बेहोसी की हालत में मिले ऋषिकांत की मायागंज अस्पताल में मौत के बाद तातारपुर पुलिस ने शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम...

ऋषि के परिवार वाले होटल प्रबंधन पर हत्या का लगाया आरोप
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 03 Feb 2018 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टेशन रोड स्थित एमएस होटल में बेहोसी की हालत में मिले ऋषिकांत की मायागंज अस्पताल में मौत के बाद तातारपुर पुलिस ने शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। परिवार वाले के पास दाह-संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। मेडिकल कॉलेज पहुंचे सिटी डीएसपी को परिवार वालों ने आपबीती बताई। डीएसपी ने पार्षद के सहयोग से कबीर अंत्येष्ठि योजना से पंद्रह सौ रुपए दिलवाया। परिवार वालों ने होटल प्रबंधन पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। गुरुवार सुबह होटल के कमरे से रोहित व ऋषिकांत बेहोशी की हालत में मिला था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया था। बेहोशी की हालत में ऋषिकांत को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार दोपहर ऋषिकांत की भी मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार और गांव के लोग काफी आक्रोशित थे। होटल प्रबंधन के लोग देखने भी नहीं आए। शनिवार को ऋषिकांत के परिवार वालों की पहल पर तातारपुर इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद ने होटल प्रबंधन को मदद के लिए मेडिकल कॉलेज बुलाया, लेकिन कोई देखने नहीं आया। इससे परिवार वाले ज्यादा आक्रोशित हो गए। डीएसपी ने परिवार को समझाया और मदद करने का आश्वासन दिया। कहा श्रम विभाग से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलने वाली सहायता राशि चार लाख रुपए दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ऋषिकांत मिरजानहाट हाईस्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। परिवार की गरीबी के कारण वह होटल में नौकरी कर रहा था। उसके पिता मुकेश पासवान रिक्शा चलाते हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारवालों को दाह-संस्कार के लिए सौंप दिया गया। घटना को लेकर रोहित के परिवारवालों ने होटल कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों मामले की साथ-साथ जांच की जाएगी।एफएसएल जांच से होगा खुलासापोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर ने ऋषिकांत के नाक के खून का सैम्पल और पैथोलॉजी जांच के लिए विसरा प्रिजर्व किया। खून का पैथोलॉजी और एफएसएल जांच कराई जाएगी। हालांकि एफएसएल टीम ने होटल के कमरे और शव की वैज्ञानिक तरीके से जांच की थी। पैथोलॉजी जांच से मृत्यु के प्रारंभिक कारण का पता चलेगा, लेकिन एफएसएल जांच से खुलासा होगा कि मौत का कारण क्या था। होटल के कर्मचारियों से होगी पूछताछरोहित और ऋषिकांत की मौत को लेकर तातारपुर पुलिस होटल के कर्मचारी, मालिक और मैनेजर से पूछताछ करेगी। घटना की रात होटल में मौजूद कर्मचारियों की सूची मांगी गई है। पुलिस का मानना है कि होटल प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती गई है। घटना से जुड़े हर बिंदु की बारिकी से जांच की जाएगी। होटल से साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें