Rice Procurement Update 29 000 MT Target with Only 823 99 MT Acquired in Kahlagow Block कहलगांव में 29हजार एमटी लक्ष्य में 823.99 एमटी की हुई है अधिप्राप्ति,, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRice Procurement Update 29 000 MT Target with Only 823 99 MT Acquired in Kahlagow Block

कहलगांव में 29हजार एमटी लक्ष्य में 823.99 एमटी की हुई है अधिप्राप्ति,

कहलगांव प्रखंड में 28 पैक्स में से 10 पैक्स कार्यरत हैं, जिनका धान अधिप्राप्ति लक्ष्य 29,000 एमटी है। अब तक केवल 823.99 एमटी धान की अधिप्राप्ति हुई है। पैक्स में सीसी समाप्त हो जाने के कारण किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on
कहलगांव में 29हजार  एमटी लक्ष्य में  823.99 एमटी की हुई है अधिप्राप्ति,

प्रखंड के 28 पैक्स में से 10 पैक्स और एक व्यापार मंडल कार्यरत है। पूरे प्रखंड में 29हजार एमटी धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य है। जिसमें कुल मिलाकर 823.99 एमटी की अधिप्राप्ति हुई है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कहलगांव प्रखंड में कार्यरत पैक्स में बंसीपुर में 316एमटी, धनोरा 70.98 एमटी,जानीडीह 40.5 एमटी , कैरिया 93.8एमटी,लगमा 51.1एमटी, महेशामुंडा में 47एमटी, नन्दलालपुर में 45.7 एमटी , ओरियप 67.867एमटी , रमजानीपुर में 44.36 और श्यामपुर में 46 एमटी की अधिप्राप्ति हुई है। जिसमें महज 681.45 एमटी धान की अधिप्राप्ति हुई है। वहीं व्यापार मंडल में 142.54 एमटी की अधिप्राप्ति हुई है। धनोरा पैक्स को छोड़कर सभी पैक्सों में सीसी यानि कैश क्रेडिट समाप्त हो गई है। ऐसे में सीसी के अभाव में किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो रही है। बीसीओ प्रणव कुमार ने बताया कि पैक्स के द्वारा सीसी की अनुशंसा की मांग की जाएगी तो अनुशंसा किया जाएगा। राइस मिल को टैग कर दिया गया है। उसके बाद सीएमआर के तहत भी पैक्स को राशि उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।