तीन दशक के बाद फिर बनेगा विस्कोस धागे का बेडशीट
एक नहीं तीन लेयर में बेडशीट, पांच गुना अधिक मजबूती बुनकरों ने सैंपल के तौर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तीन दशक के बाद एक बार फिर ग्राहकों को विस्कोस धागे की बेडशीट मिलेगी। चंपानगर के बुनकरों ने लंबे समय के बाद सैंपल के तौर पर बेडशीट तैयार की हैं। जिसे दिल्ली व पटना के व्यापारियों के पास भेजी गयी है। वहां से जल्द ही ऑर्डर मिलने की संभावना है। यह बेडशीट डॉबी लूम मशीन पर तैयार की गई है। इस काम में फिलहाल 15 से अधिक बुनकर जुटे हुए हैं। चंपानगर तांती टोला के बुनकर हेमंत कुमार ने बताया कि 30 साल के बाद विस्कोस धागा की बेडशीट बन रही है। इसे पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह बेडशीट अन्य बेडशीटों की तुलना में अधिक मजबूत होती है। अगर कोई इंसान दूसरी पांच बेडशीट का उपयोग करता है तो विस्कोस धागे की एक बेडशीट की लाइफ उतनी ही लंबी होगी। यह काफी आरामदायक है। बेडशीट 90 इंच लंबी व 60 इंच चौड़ी है। यह सिंगल बेडशीट है। जिसकी कीमत थोक में 650 रुपये पीस है। जबकि बाजार में इसकी कीमत 750 से 800 रुपये होगी। उन्होंने बताया कि अक्सर बेडशीट दो लेयर की होती है। लेकिन इसे तीन लेयर में तैयार किया जा रहा है। इस कारण यह अधिक टिकाऊ है।
लंबे समय से ग्राहक कर रहे थे इस बेडशीट को बनाने की मांग
बुनकर संजीव कुमार लाल ने बताया कि काफी साल पहले विस्कोस धागे की बेडशीट की मांग खूब हुआ करती थी। उस समय एक हजार से अधिक बुनकर इसे तैयार करते थे। समय के साथ धागे की कीमत बढ़ने से बेडशीट तैयार करने की लागत बढ़ती चली गयी। साथ ही मजदूरी भी अधिक हो गयी है। इस कारण बेडशीट को बुनकरों ने बनवाना छोड़ दिया था। अब कई जगहों से फिर मांग हो रही है। जिसके बाद इस बेडशीट को तैयार करने के लिए आगे आना पड़ा।
एक दिन में तीन से चार चादर होती है तैयार
हेमंत ने बताया कि इस चादर को तैयार करने में बुनकरों को काफी वक्त लगता है। चादर में काम अधिक होता है। इस कारण एक दिन में सिर्फ तीन से चार चादर ही तैयार हो पाती है। अभी सैंपल के तौर पर 50 से अधिक चादर तैयार की गई हैं। जिसे फिलहाल दिल्ली व पटना भेजी गयी है। इसके अलावा कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई आदि जगहों पर भी सैंपल के तौर जल्द भेजी जाएगी। इसके बाद डबल बेडशीट तैयार होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।