ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरराजस्व मंत्री चार अगस्त को आएंगे भागलपुर

राजस्व मंत्री चार अगस्त को आएंगे भागलपुर

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार सरकार के राजस्व मंत्री राम सूरत कुमार चार अगस्त को...

राजस्व मंत्री चार अगस्त को आएंगे भागलपुर
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 30 Jul 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

बिहार सरकार के राजस्व मंत्री राम सूरत कुमार चार अगस्त को भागलपुर आयेंगे। चार और पांच अगस्त को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। चार अगस्त को जिला राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में आपदा प्रबंधन शाखा सहित अन्य विभागों की समीक्षा करेंगे। पांच अगस्त को राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में भागलपुर और बांका जिले के अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, भू-अर्जन सहित अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में भू-अभिलेखों के अद्यतीकरण की समीक्षा, ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भू-लगान, एलपीसी, अभियान बसेरा, ऑपरेशन भूमि दखल दहानी, भूमि अधिग्रहण, सरजमीनी विशेष सर्वेक्षण, सेवांत लाभ, खास महाल निगरानी वाद, विभागीय कार्यवाही आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा की जाएगी। संबंधित विभागों को प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें