बांका : चांदन प्रखंड में राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित
बांका के चांदन प्रखंड में शनिवार को सरकारी धर्मशाला एवं असुढ़ा में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भूमि विवाद, नामांतरण, और सीमांकन जैसे मामलों की सुनवाई की गई। ग्रामीणों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 6 Sep 2025 06:24 PM

बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता चांदन प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत स्थित सरकारी धर्मशाला एवं असुढ़ा में शनिवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रखंड के सीओ ने की। शिविर में जमीन संबंधी विभिन्न मामलों की सुनवाई की गई और कई आवेदनों का निपटारा भी किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने भूमि विवाद, नामांतरण, सीमांकन और अन्य कागजात संबंधी कार्यों के लिए उपस्थित हुए। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों की जमीन से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करना और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




