जमीन हड़पने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
सबौर, संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर जिछो गांव में एक सेवानिवृत्त शिक्षिका की जमीन

लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर जिछो गांव में एक सेवानिवृत्त शिक्षिका की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिक्षिका ने लोदीपुर थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की। आरोपी बसंतपुर निवासी नितो यादव का पुत्र सनोज यादव है, जो पहले भी जमीन विवाद के एक मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है। सेवानिवृत्त शिक्षिका सुल्तानगंज निवासी सुभद्रा सिन्हा ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी पांच डिसमिल जमीन, जो 2012 में खरीदी गई थी और बाउंड्री से घिरी है, को सनोज यादव हड़पने की कोशिश कर रहा है।
लोदीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




