सफाई नहीं होने से नाराज वार्ड के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय को घेरा
भागलपुर के हबीबपुर नगर पंचायत के वार्ड 4 में एक महीने से सफाई नहीं होने से नाराज लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया। अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन ने सफाई शुरू करने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने...

भागलपुर। हबीबपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बीते एक माह से सफाई नहीं होने की वजह से नाराज लोगों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया। और इलाके में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन ने उन्हें मंगलवार से ही इलाके में सफाई शुरू कराने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इससे पूर्व भी वे लोग इस बात की शिकायत लेकर अध्यक्ष से मिले थे, उस वक्त भी उन्हें आश्वासन देकर शांत कर दिया गया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर मंगलवार शाम तक उनके इलाके में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हुई तो वे लोग विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




