वार्ड 14 में नगर निगम का विरोध जारी
भागलपुर के आसानंदपुर शिया टोली में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ गया है। नगर निगम ने दस महीने पहले किए गए आश्वासन के बावजूद कोई काम नहीं किया। लोग अब उग्र आंदोलन करने और प्रदर्शन...

भागलपुर। जिला के वार्ड संख्या 14 स्थित आसानंदपुर शिया टोली में मूलभूत सुविधाओं को लेकर चल रहा आंदोलन तेज हो गया है। दस माह पूर्व दिए गए आश्वासन के बावजूद नगर निगम द्वारा इलाके में किसी तरह का काम नहीं किए जाने के बाद अब लोगों का गुस्सा फूट गया है। दो दिन पूर्व ही इलाके के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चला कर नगर निगम का कड़ा विरोध जताया था। और अब गुरुवार को इलाके के लोगों ने उग्र आंदोलन करने और मोहल्ले में ही प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इलाके के लोगों ने सड़क, नाला आदि की मांगों को लगातार विरोध जता रहे थे।
दस माह पूर्व ही इलाके के लोगों ने आवेदन देते हुए मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त को आवेदन दिया था। जिस पर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने दस माह के भीतर सारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




