हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी: पार्क के सब्जबाग के बदले गंदे पानी का तालाब, लोग ठगा महसूस कर रहे
फोटो हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी बसने के दौरान किया था सभी सेक्टरों में पार्क बनाने

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासियों को बसावट के दौरान दिखाए गए पार्कों का सपना आज तक पूरा नहीं हो सका है। जो जमीन पार्क के लिए चिह्नित की गयी थी, वह अब गंदे नालों के पानी के डंपिंग स्थल में बदल चुकी है। जिससे इलाके में बीमारियों का खतरा बना हुआ है। कॉलोनी के लोग इस स्थिति को लेकर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सुविधाओं के नाम पर धोखा कॉलोनी निवासी रत्नेश सिंह और श्वेतांक सिंह ने बताया कि किसी भी अच्छी कॉलोनी में पार्क, मंदिर, कम्युनिटी हॉल जैसी बुनियादी सुविधाएं होती हैं, लेकिन सरकारी आवास बोर्ड द्वारा बसाई गई बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि भागलपुर में ही बन रही नई सोसाइटी में ये सुविधाएं दी जा रही हैं। आशीष मंडल और विवेक आनंद ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दादा-पिता ने यह सोचकर हाउसिंग बोर्ड में घर लिया था कि यहां बेहतर व्यवस्थाएं और सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन, आवास बोर्ड अब कुछ नेताओं और माननीयों के भरोसे ही विकास का बाट जोह रहा है। नेता आकर सड़क या नाले का शिलान्यास तो कर देते हैं, पर आवास बोर्ड की तरफ से मिलने वाली बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं। चिह्नित भूमि पर गंदे पानी के जमाव से इलाके में बदबू और मच्छर पनप रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। आवास बोर्ड का आश्वासन इस मामले पर हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि पार्क निर्माण को लेकर विभाग को लगातार पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वीकृति मिलते ही टेंडर निकालकर एक-एक कर सभी सेक्टरों में पार्क का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि, निवासियों का कहना है कि यह केवल आश्वासन है और वे ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।