बोले भागलपुर: असानंदपुर सिया टोली में पानी, सड़क और नाला की व्यवस्था हो
भागलपुर के असानंदपुर सिया टोली में करीब सवा सौ परिवारों को पानी, सड़क और नाला की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग पानी लाने के लिए मजबूर हैं और सड़कें कीचड़ में डूबी रहती हैं। स्थानीय...
नाथनगर-भागलपुर मुख्य सड़क पर एमएम कॉलेज के सामने स्थित है असानंदपुर सिया टोली। मुख्य सड़क के दक्षिण और रेलवे लाइन के बीच में यह मोहल्ला स्थित है। भागलपुर के स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बावजूद इस मोहल्ले में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। मोहल्ले में पानी, सड़क और नाला का संकट बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी ढोकर लाना पड़ता है। बारिश होने पर नाला का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। सड़क की हालत और खराब है। कच्ची सड़क में हमेशा कीचड़ रहता है। नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है।
वार्ड 14 के असानंदपुर सिया टोली में करीब सवा सौ परिवार रहते हैं। इसमें कई लोग कारोबारी तो कई मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बड़ी इमामबाड़ा के पश्चिम की सड़क कच्ची है। कीचड़ के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। करीब 25 घरों का गंदा पानी निजी जमीन पर जमा हो रहा है। गंदगी के चलते बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों ने आकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। चुनाव के समय बड़े-बड़े आश्वासन दिये जाते हैं। लेकिन विकास का कोई काम मोहल्ले में नहीं हो रहा है। नगर निगम को पीने के पानी और नाला के पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए।
मोहल्ले के मो.जब्बार ने बताया कि असानंदपुर सिया टोली में नाला की व्यवस्था नहीं है। अगर कहीं नाला है तो वह खुला हुआ है। बारिश होने पर नाला का पानी सड़क पर बहने लगता है। मोहल्ले में एक निजी शिक्षण संस्थान है। सड़क पर गंदा पानी होकर ही बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। जूता गंदा पानी में भीग जाता है। नाला के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। मोहल्ले में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। एक प्याऊ है। वह भी अक्सर खराब रहता है। एकाध घंटे में बंद हो जाता है। प्याऊ से भी लोगों को पानी ढोकर ले जाना पड़ता है। पीने के लिए लोग जार का पानी खरीदते हैं।
बीवी जरीना ने बताया कि बुडको द्वारा मोहल्ले में पाइप बिछाया गया है। पहले कुछ पानी मिल जाता था, लेकिन अब पानी नहीं मिल रहा है। मोहल्ले में दूसरों से मांग कर पानी पीना पड़ता है। मोहल्ले के लोग भी अधिक बिजली बिल आने की बात कह पानी देने से इंकार कर देते हैं। पानी का बहुत संकट हो गया है। झोपड़ी में किसी तरह परिवार के साथ रहना पड़ता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) के तहत आवास स्वीकृत होने की जानकारी दी गयी है, लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है। नगर निगम में सही जानकारी नहीं मिलती है।
बुलो ने बताया कि गली में नाली की व्यवस्था नहीं है। घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है। बारिश होने पर घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। नाला और पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। दूसरी जगहों से पानी लाने में विवाद होता रहता है। कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है। नगर निगम को सभी घरों में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। नगर निगम में बहुत पहले बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हो गया है। अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। रहने के लिए घर भी नहीं है।
पार्षद संघ के अध्यक्ष सह वार्ड संख्या 14 के पार्षद अनिल कुमार पासवान ने बताया कि असानंदपुर सियाटोली में सड़क, नाला, पानी और बिजली की समस्या है। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। मोहल्ले की गलियों में लाइट नहीं रहने के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। बुडको द्वारा जलापूर्ति के लिए मोहल्ले में पाइप बिछाया गया है। कुछ महीनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। बताया जाता है कि चैम्बर खराब है। करीब सवा सौ परिवार वाले इस मोहल्ले के लोगों के लिए मात्र एक प्याऊ की व्यवस्था है। एक प्याऊ से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। मोहल्ले में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं है। जिसके चलते छोटे बच्चों को परेशानी होती है। सफाईकर्मियों की कमी के चलते मोहल्ले में नियमित सफाई नहीं हो पाती है। प्रत्येक दिन तीन-चार सफाईकर्मी अनुपस्थित रहते हैं। नाला की स्थिति अच्छी नहीं है। मोहल्ले में नाला बनाने के लिए टेंडर हो गया है। नाला बनने के बाद पानी निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
मो. खालिद ने बताया कि नगर निगम द्वारा मोहल्ले में किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। प्याऊ से एक घंटा भी पानी नहीं मिल पाता है। बारिश होने पर गंदा पानी घरों के सामने जमा हो जाता है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। कूड़े का उठाव नहीं होता है। लोग इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं। मोहल्ले में बच्चों को पढ़ने के लिए एक भी सरकारी स्कूल नहीं है। बच्चों को रेल पटरी पार करके पढ़ने जाना पड़ता है। मो. हैदर ने बताया कि पोल पर स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से रात में आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। निजी जमीन नीचे रहने के चलते मोहल्ले का गंदा पानी मुख्य नाला में नहीं जा पाता है। बारिश होने पर बाहर निकलने के लिए चार-पांच घंटे इंतजार करना पड़ता है। काफी दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। बुडको पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करे।
मो. शब्बीर ने बताया कि शहर के पुराने मोहल्लों में असानंदपुर सियाटोली भी शामिल है। आज तक लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। नाला खुला रहने के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मो.जावेद ने बताया कि मोहल्ले में सफाई नहीं होती है। मोहल्ले में कूड़े का ढेर लगा हुआ है।
बोले जिम्मेदार
असानंदपुर सियाटोली की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सभी वार्डों में दो-दो प्याऊ बनाने की योजना है। इससे पानी संकट का समाधान हो सकता है। प्रत्येक वार्ड में 40 लाख रुपये विभिन्न योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। योजनाओं का चयन किया गया है। प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले काम शुरू कर दिया जाए। असानंदपुर सिया टोली में नाला और सड़क की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। स्ट्रीट लाइट लगाने की भी तैयारी की जा रही है।
-डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, डिप्टी मेयर, नगर निगम, भागलपुर
इनकी भी सुनिए
असानंदपुर सिया टोली बड़ी इमामबाड़ा के दक्षिणी इलाके में लोगों को सड़क, नाला, पानी, बिजली और सफाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बुडको का पानी कई महीनों से बंद है।
-अनिल पासवान, पार्षद
वार्ड नंबर 14 के असानंदपुर सिया टोली और आसापास में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछायी गयी है। पिछले कई महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पानी का गंभीर संकट बना हुआ है।
-मो. जावेद
आवास और शौचालय योजना का लाभ नहीं मिलने से जर्जर झोपड़ी में रहना पड़ता है। बारिश का पानी टपकता है। प्याऊ से ढोकर या पड़ोसी के बोरिंग से पानी लेकर काम चलाना पड़ता है।
-बीवी जरीना
मोहल्ले में गरीब तबके की अधिक आबादी है। पानी का गंभीर संकट बना हुआ है। इमामबाड़ा के पास लगे प्याऊ से पानी ढोकर लाना पड़ता है। पाइपलाइन बिछाने के बाद भी पानी नहीं आता है।
-बीवी नाजो
सफाई की व्यवस्था बदहाल है। सड़क और खाली पड़ी निजी जमीन पर कूड़ा पसरा हुआ है। इससे आने-जाने में लोगों को दिक्कत होती है। बारिश और नाला के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है।
-मो. छोटू
रोजगार की कमी के कारण युवाओं और घर के मुखिया को काम की तलाश में बाहर जाना पड़ता है। सरकार द्वारा पुरुष और महिलाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा दिया जाय।
-मो. गुड्डु
मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। पानी, सड़क और नाला निर्माण योजना का लोगों को उचित लाभ नहीं मिल रहा है। सड़क और नाला का निर्माण हो।
-मो. अफरोज आलम
असानंदपुर सिया टोली में कुछ जगहों पर बिजली का पोल नहीं है। कनेक्शन के लिए काफी दूर से तार खींचकर घर तक लाना पड़ता है। छतों के पास से तार गुजरने से करंट का खतरा बना रहता है।
-मो. शब्बीर
नाला और सड़क नहीं होने से काफी परेशानी होती है। चुनाव के समय नेता और जनप्रतिनिधि सड़क, नाला और पानी की सुविधा देने का वादा करते हैं। चुनाव के बाद कोई भी झांकने तक नहीं आता।
-समर जहां
असानंदपुर सिया टोली में वर्षों से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इस कारण यहां रहने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। नाला निर्माण नहीं होने से घर के पास गंदा पानी जमा रहता है।
-बीवी रौनक
कर्ज लेकर घर बनाना पड़ा। अब ब्याज चुकाना पड़ रहा है। सरकार से आवास योजना और शौचालय निर्माण राशि का लाभ मिले तो काफी राहत मिलेगी। नाला और सड़क का निर्माण हो।
-बूलो
कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं होने से मोहल्ले में गंदगी पसरी रहती है। इससे बीमारी फैलती है। नियमित सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। अंधेरे में आने-जाने में काफी दिक्कत होती है।
-पूनम
सड़क और नाला निर्माण नहीं होने से रास्ते पर जलजमाव हो जाता है। इलाके में स्कूल नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए रेलवे पटरी पार कर मोहिद्दीनपुर विद्यालय जाना पड़ता है।
-मो. खालिद
असानंदपुर सिया टोली में स्कूल की सुविधा होनी चाहिए। ताकि इलाके के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें। आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से बच्चों को पोषाहार का लाभ नहीं मिलता है। रोजगार की व्यवस्था हो।
-बीवी फरत
नाला और सड़क नहीं बनने से बारिश के समय गंदा पानी जमा हो जाने से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। महापौर, उपमहापौर से आश्वासन मिला है, लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है।
-मो. हैदर
पानी के लिए काफी दिक्कत होती है। खाना बनाने और घरेलू जरूरत के लिए पानी इमामबाड़ा के पास लगे प्याऊ से या मुख्य सड़क के पास की बोरिंग से ढोकर लाना पड़ता है।
-साबरीन
शिकायत
1. कई महीनों से असानंदपुर सिया टोली में पाइप से जलापुर्ति बंद है। इलाके की बड़ी आबादी को पानी का संकट हो रहा है।
2. असानंदपुर सिया टोली और आसपास के इलाके में सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।
3. पानी की निकासी के लिए वार्ड नंबर 14 के असानंदपुर सिया टोली और आसपास में नाला का निर्माण नहीं हुआ है।
4. इलाके में कुछ जगहों पर बिजली का पोल नहीं लगा है। उपभोक्ताओं को दूर के पोल से तार खींचकर घर लाना पड़ता है।
5. असानंदपुर सिया टोली और आसपास में सफाई व्यवस्था की हालत बदतर है। कूड़ा उठाव और कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं है।
सुझाव
1. असानंदपुर सिया टोली में कई महीनों से बंद जलापूर्ति को चालू कराया जाय। ताकि पानी की दिक्कत से राहत मिले।
2. सरकार और नगर निगम द्वारा असानंदपुर सिया टोली और आसपास के इलाके में सड़क का निर्माण कराया जाय।
3. असानंदपुर सिया टोली और आसपास के मोहल्ले में नाला का निर्माण कराया जाय। जिससे पानी की निकासी हो सके।
4. इलाके में जहां बिजली का पोल नहीं लगा है वहां बिजली का पोल लगाया जाय। सभी पोल पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो।
5. सफाई के लिए वार्ड नंबर 14 में कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। नियमित सफाई सुनिश्चित होने से गंदगी से राहत मिलेगी।
प्रस्तुति: वीरेन्द्र कुमार, रविशंकर, फोटोग्रफ: कान्तेश
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




