ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमकान से रिहायसी मोहल्ला, एक नाला तक नहीं

मकान से रिहायसी मोहल्ला, एक नाला तक नहीं

सिकंदरपुर दाल मिल के पीछे बनी कॉलोनी रिहायशी है, लेकिन सिर्फ मकान से। इस मोहल्ले में 60 घर बने हैं लेकिन एक भी नाली नहीं है। घरों से निकलने वाला पानी घर के आसपास खाली पड़ी जमीन या सड़क पर जमा है। इस...

मकान से रिहायसी मोहल्ला, एक नाला तक नहीं
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 07 Mar 2018 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

सिकंदरपुर दाल मिल के पीछे बनी कॉलोनी रिहायशी है, लेकिन सिर्फ मकान से। इस मोहल्ले में 60 घर बने हैं लेकिन एक भी नाली नहीं है। घरों से निकलने वाला पानी घर के आसपास खाली पड़ी जमीन या सड़क पर जमा है। इस वजह से दुर्गंध और मच्छर तो है ही बीमारियों का प्रकोप भी है। पिछले दो साल से कॉलोनी के लोग हर दरवाजा खटखटा चुके हैं। नाला नहीं बना। अब मोहल्ले की महिलाएं धरना देने की तैयारी कर रही हैं।यह मोहल्ला वार्ड नंबर 46 के अंतर्गत आता है।

मंगलवार को हिन्दुस्तान टीम इस मोहल्ले में पहुंची तो हर घर के लोग निकल आए। घर के सामने खाली प्लॉट में जमा पानी दिखाते हुए कहा- इस नरक में हमलोग कब तक रहेंगे। पवन कुमार सिन्हा और एनके सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद से लेकर नगर आयुक्त तक जा चुके हैं। पूर्व नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने आश्वस्त किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनका तबादला हो गया। नए नगर आयुक्त से भी मिला। उन्होंने मोहल्ले में निरीक्षण करने की बात कही थी, लेकिन वह आए ही नहीं। मेयर और डिप्टी मेयर के पास भी आवेदन पहुंच चुका है। पूरे मोहल्ले में एक भी नाला नहीं है। जबकि हर घर से सलाना 4 से 5 हजार रुपए टैक्स भरा जाता है। इसके एवज में वे लोग सिर्फ नाला चाहते हैं। विद्या सिन्हा, बी दीक्षित और गायत्री सिंह कहती हैं कि अब महिलाएं धरना पर बैठेंगी। सुनीता देवी, प्रीति जायसवाल, संगीता झा और किरण सिंह कहती हैं कि जब नाली जैसी प्राथमिक सुविधा नगर निगम नहीं दे सकता है तो फिर टैक्स क्यों ले रहा है। अन्य मोहल्लों की अपेक्षा यहां पक्की सड़क भी एक-दो ही बने हैं। फिर उनकी मांग है कि कम से कम नाला बनवा दिया जाय। 39 लाख की लागत से बनना है नालादाल मिल मोहल्ले में नाला के लिए टेंडर तक हो चुका है। 39 लाख की लागत से मोहल्ले में नाला बनना है। एक से दो दिनों में काम शुरू हो जाने की संभावना है। कांट्रेक्टर को भुगतान नहीं होने के कारण कुछ महीने से काम नहीं हो रहा था।शाहिद खान, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड 46 हर जगह काम हो रहा है शुरूमुख्यमंत्री गली नाली योजना में हर कच्ची गली और नाली विहीन मोहल्ले शामिल हैं। कार्य की प्राथमिकता पार्षद को तय करना है। सही है कि बीच में कुछ दिन काम रुका रहा, लेकिन अब हर जगह काम शुरू हो रहा है। इस बारे में कल जानकारी लेता हूं। श्याम बिहारी मीणा, नगर आयुक्त

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें