ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसैंडिस स्टेडियम की सौंपी रिपोर्ट, पूर्व एसडीओ पर कार्रवाई संभव

सैंडिस स्टेडियम की सौंपी रिपोर्ट, पूर्व एसडीओ पर कार्रवाई संभव

सैंडिस स्टेडियम में मिट्टी कटाई और स्ट्रक्चर तोड़ने की जांच रिपोर्ट डीडीसी अमित कुमार ने बुधवार को डीएम आदेश तितरमारे को सौंप दी। सूत्रों के अनुसार, इसमें हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना की बात कही गई...

सैंडिस स्टेडियम की सौंपी रिपोर्ट, पूर्व एसडीओ पर कार्रवाई संभव
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 15 Jun 2017 02:07 AM
ऐप पर पढ़ें

सैंडिस स्टेडियम में मिट्टी कटाई और स्ट्रक्चर तोड़ने की जांच रिपोर्ट डीडीसी अमित कुमार ने बुधवार को डीएम आदेश तितरमारे को सौंप दी। सूत्रों के अनुसार, इसमें हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना की बात कही गई है। टीम को पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि पूर्व एसडीओ कुमार अनुज के निर्देश पर ही निर्माण कराया गया। अब इस मामले में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, बागबाड़ी में दुकान आवंटन में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद डीएम आदेश तितरमारे ने सैंडिंस स्टेडियम और अनाज उठाव-वितरण की जांच के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया था। स्टेडियम मामले की जांच में डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ रोशन कुशवाहा, वरीय उपसमाहर्ता दीपू कुमार को शामिल किया गया था। बाद में तकनीकी जांच के लिए टीम में तीन इंजीनियरों को भी शामिल किया गया था। जांच के दौरान अधिकारियों ने खेल संघ के प्रतिनिधियों के अलावा स्टेडियम के निर्माण में लगे लोगों और एजेंसी से भी पूछताछ की थी। इंजीनियरों की टीम ने मिट्टी कटाई, भराई सहित अन्य तकनीकी मामलों की जांच की थी। इसमें घास लगाने, गैलरी तोड़ना आदि शामिल थे। उधर, डीडीसी अमित कुमार ने भी जांच रिपोर्ट सौंपने की पुष्टि की है। वहीं, डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि जांच रिपोर्ट देखने के बाद संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें