मिट्टी के स्वास्थ्य बढ़ाने पर मिला प्रशिक्षण
भागलपुर। दो दिवसीय समेकित पोषक तत्वों के प्रबंधन पर आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला शनिवार...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 22 Jan 2023 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें
भागलपुर। दो दिवसीय समेकित पोषक तत्वों के प्रबंधन पर आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने की। दो दिवसीय कार्यशाला में कुल 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें मिट्टी के स्वास्थ को कैसे बढ़ाया जाए और उसको कैसे बरकरार रखने की जानकारी दी गई। समापन समारोह में मृदा विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. एन चट्टोपाध्याय, डॉ. अंशुमान कोहली, डॉ. यानेंद्र कुमार, डॉ. श्वेता शांभवी उपस्थित थे। समापन समारोह का संचालन कार्यशाला के सह संयोजक डॉ. महेंद्र सिंह ने किया l
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
