ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनवरात्र को लेकर बाजार में लौटी रौनक

नवरात्र को लेकर बाजार में लौटी रौनक

नवरात्र को लेकर बाजार की रौनक लौट गयी है। व्यवसायियों की दुकानों में भीड़ जुटनी शुरू हो गयी...

नवरात्र को लेकर बाजार में लौटी रौनक
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 16 Oct 2020 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र को लेकर बाजार की रौनक लौट गयी है। व्यवसायियों की दुकानों में भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है। सबसे ज्यादा खुशी कपड़ा, फल-फूल, सजावट व जूता-चप्पल के कारोबारियों के चेहरे पर है। नवरात्र पर कपड़ों की अधिक बिक्री होने की उम्मीद से झारखंड के व्यापारी भी काफी मात्रा में कपड़ा खरीदने भागलपुर पहुंच रहे हैं।

टेक्सटाइल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होने से अब कपड़ों का बाजार गुलजार रहने की संभावना है। मनपसंद के ऑर्नर महेश कुमार बचियानी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान इनकम ऑफ सोर्स कम होने के कारण लोग डेली यूज वाले चप्पल-जूता ज्यादा खरीद रहे हैं। लोग फैशन व अधिक कीमत वाले सामान नहीं लेना चाह रहे हैं। नवरात्र के कारण फूल विक्रेताओं की दुकानों की रौनक बढ़ गयी है। भागलपुर मालाकार कल्याण सेवा समिति के सचिव गणेश मालाकार ने बताया कि एक पूजा से दस पूजा तक फूलों की अच्छी-खासी बिक्री होने की संभावना है।नवरात्र से एक दिन पूर्व ही पूजन सामग्री की दुकानों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ गयी। होलसेल कारोबारी रितेश कुमार ने बताया कि नवरात्र को लेकर पूजन सामग्री व सजावट के समानों की अच्छी बिक्री है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें