Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRapid NH Road Construction Near Ghorghat Completion Target by January 31
एनएच सड़क निर्माण में आई तेजी
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के सीमा क्षेत्र घोरघट तक एनएच सड़क निर्माण तेजी से
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 30 Dec 2024 01:11 AM

प्रखंड के सीमा क्षेत्र घोरघट तक एनएच सड़क निर्माण तेजी से हो रही है। अपर रोड में सड़क खुदाई का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर मानव चौधरी ने बताया कि 280 मी सड़क तोड़ा गया। 150 मीटर में मलवा उठाव हो गया है। बांकि में मलवा उठाव किया जा रहा है। बचे लगभग चार किलोमीटर रोड बनाने का काम किया जा रहा है। 31 जनवरी तक काम पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है। छात्र नेता सन्नी चौधरी ने बताया कि पैदल चलने लायक भी जगह नहीं छोड़ा गया है। कम से कम पैदल चलने का रास्ता जनहित में होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।