Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRape with Seven year old girl child who were playing near home in Shahpur area of Bhagalpur of Bihar

भागलपुर में घर के पास खेल रही सात साल की मासूम को उठा ले गया हवसी, खेतों में किया दुष्कर्म

भागलपुर में घर के पास सहेलियों के साथ खेल रही सात साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया पड़ोसी युवक और खेतों में ले जाकर किया दुष्कर्म। लोगों को आते देख आरोपी भाग निकला। गंभीर हालत में बच्ची को इलाज के...

Sunil Abhimanyu शाहकुंड (भागलपुर)। एक संवाददाता, Sun, 3 Jan 2021 04:22 AM
share Share

भागलपुर में घर के पास सहेलियों के साथ खेल रही सात साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया पड़ोसी युवक और खेतों में ले जाकर किया दुष्कर्म। लोगों को आते देख आरोपी भाग निकला। गंभीर हालत में बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम की है। शनिवार को मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें गांव के ही महबूब मंसूरी को आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। 

थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां द्वारा आवेदन दिया गया है। इसमें बताया गया है कि बच्ची शुक्रवार की शाम छह बजे घर से बाहर गली में सहेलियों के साथ खेलने निकली थी। कुछ देर बाद उसके रोने की आवाज सुनाई दी। घर से बाहर निकलने पर उसकी सहेलियों ने बताया कि महबूब मंसूरी उसे उठाकर ले गया है। खोजने के बाद पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद घर के पीछे खेत में आरोपी को दुष्कर्म करते देखा गया। इसके बाद लोगों को आते देख आरोपी भाग निकला। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। घटना की शिकायत आरोपी के पिता से की गयी तो वे भड़क गये और गाली-गलौज व धक्का- मुक्की करने लगे। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भागलपुर भेजा गया।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें