बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण
भागलपुर में रंगशीर्ष संस्था ने रविवार को लाजपत पार्क में बाल कलाकारों के लिए रंगमंच गतिविधियों पर चर्चा की। युवा रंगकर्मी आलोक और मिथलेश ने बच्चों को रंगमंच की जानकारी दी। संस्था जल्द ही नृत्य और...

भागलपुर, वरीय संवाददाता रंगशीर्ष संस्था ने रविवार को लाजपत पार्क में बाल कलाकारों के बीच रंगमंच गतिविधि पर चर्चा का आयोजन किया। युवा रंगकर्मी आलोक और मिथलेश ने बाल कलाकारों को रंगमंच की गतिविधियों की जानकारी दी। आलोक ने बताया कि प्रत्येक रविवार को यहां पर बच्चों को नि:शुल्क कला की गतिविधियां सिखाई जाती हैं। आगे बच्चों द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति करवाई जायेगी ताकि झुग्गी बस्तियों के बच्चों को मंच मिल सके। संस्था की सचिव डॉ. प्रगति ने बताया कि रंगशीर्ष संस्था द्वारा जल्द ही इन बच्चों के लिए नृत्य व रंगमंचीय कार्यशाला का आयोजन करेगी। मौके पर बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।…
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।