ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुररंगरा के बुजुर्ग की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

रंगरा के बुजुर्ग की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

नवगछिया के रंगरा स्थित सहोरा गांव के रहने वाले दारोगा यादव (67) की पानी में डूबने से मौत हो...

रंगरा के बुजुर्ग की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 23 Jul 2020 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

नवगछिया के रंगरा स्थित सहोरा गांव के रहने वाले दारोगा यादव (67) की पानी में डूबने से मौत हो गयी। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे वे गांव में ही शौच करने गये थे। वहीं पर उनका पैर फिसल गया जिससे वे पानी में गिर पड़े।

ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग बांध के ही किनारे रहते हैं और वहां पर फिलहाल कोसी नदी का बाढ़ आया हुआ है। उसी पानी में वे गिरे थे। लोगों ने देखा तो उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए नवगछिया लेकर गये। बेहतर इलाज के लिए उन्हें मायागंज स्थित अस्पताल भेजा दिया गया।

इलाज के दौरान ही बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि दारोगा यादव को छह बेटे और दो बेटी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को ले गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें