ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुररमजान में पांच दिन से बिजली नहीं, एनएच 80 जाम

रमजान में पांच दिन से बिजली नहीं, एनएच 80 जाम

भीषण गर्मी और रमजान के महीने में पांच दिनों से लगातार बिजली नहीं रहने पर सबौर के फतेहपुर गांव के लोगों ने बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास करीब साढ़े तीन घंटे एचएन 80 जाम कर आगजनी की। इस दौरान एनएच...

रमजान में पांच दिन से बिजली नहीं, एनएच 80 जाम
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 14 Jun 2017 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भीषण गर्मी और रमजान के महीने में पांच दिनों से लगातार बिजली नहीं रहने पर सबौर के फतेहपुर गांव के लोगों ने बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास करीब साढ़े तीन घंटे एचएन 80 जाम कर आगजनी की। इस दौरान एनएच पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सुबह 11.30 बजे फतेहपुर के लोगों ने एनएच 80 पर बांस और टटिया लगा कर जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करते हुए बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की। जाम करने वाले ने बताया कि बीते शुक्रवार को फतेहपुर का ट्रांसफार्मर जल गया। इसके बाद शनिवार को इसकी शिकायत बिजली कंपनी से की गई। सोमवार को कंपनी के दो अधिकारी आए और कहा कि गांव वालों पर बिजली बिल बकाया है। वह राशि मिल जाएगी तो मंगलवार को ट्रांसफार्मर बन जाएगा। इसके बाद मंगलवार को करीब 45 हजार रुपए गांव वालों ने जमा कर दिए लेकिन इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। हंगामा कर रहे मो. तौफीक ने बताया कि रमजान के महीने में अहले सुबह सेहरी के लिए उठना होता है और दिनभर हम रोजा में रहते हैं। इस दौरान बिजली नहीं रहने से गर्मी में हालत खराब हो जाती है। सबसे अधिक दिक्कत बच्चों को और बुजुर्गों को हो रही है। पानी का भी संकट पैदा हो गया है। उधर दोपहर तीन बजे तक लोग जाम में फंसे रहे। जाम की सूचना पर पहुंचे जीरोमाइल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने लोगों को जाम हटाने का कहा लेकिन वह नहीं माने। इस पर थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि शाम चार बजे तक ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया। शाम सात बजे बिजली कंपनी ने नया ट्रांसफार्मर गांव में लगा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें