
किशनगंज: पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
संक्षेप: पोठिया के धोमनिया गांव में जर्जर सड़क निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने विशाल रैली निकाली। 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद और विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।...
पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के धोमनिया गांव का जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होने से तीन वार्डो के सैकड़ों की संख्या ग्रामीणों ने बुधवार को गांव से एक विशाल रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों के हाथो में तख्ती लिए थे जिसमें लिखा था रोड नहीं तो वोट नहीं। इस प्रकार रैली में अक्रोशित ग्रामीण विधायक व सांसद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। रैली धोमानिया गांव से निकलकर किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क से खरखरी बाजार, अर्राबाड़ी, गेरामरी,मिरामानी होते हुए छतरगाछ पहुंची। जहां मुख्य बाजार में अक्रोशित लोगों ने जमकर नारे बाजी की। तदपश्चत रैली में शामिल लोग नारा लगाते हुए धोमानिया गांव पहुंचे।
दरअसल किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित धोमनिय गांव तक रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11,12 तथा 13 के एक दर्जन से अधिक टोला तक जानेवाली 2.2 किमी कच्ची सड़क वर्षो से जर्जर स्थिति में है। ग्रामीणों के मुताबिक बारिश होते ही सड़क पर बरसाती पानी का जमाव फिर कीचड़ हो जाता है। जिसे लेकर तीनो वार्ड के तकरीबन छह हजार की आबादी इसका खामियाजा भुगतते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर हमारे बुजुर्ग वर्षो से स्थानीय सांसद, विधायक के समक्ष सड़क निर्माण की मांग करते रहे लेकिन अफसोस की बात तो यह रही की सड़क पक्की नहीं हुई। पिछले दो वर्षो से सड़क निर्माण अभियान को लेकर तीनो वार्डो के युवकों ने आगे आया और युवाओं ने भी प्रशासन से लेकर विधायक और सांसद के समक्ष अपनी फरियाद रखी उक्त बातो की जानकारी देते हुए अक्रोशित युवाओं ने कहा की लेकिन हम युवाओं की फरियाद भी नाकाम रही। इसी कड़ी के तहत बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकली। रैली में मुख्य रूप से मो. यासिर हुसैन, मो. आजम रब्बानी,तजमुल हुसैन,राम कुमार राम,देव कुमार दास,मो ओरंगजेब, मो. काजिम, मो. सलमान, उप मुखिया मो. शमीम आदि युवक मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




