कटिहार: मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल ट्रस्ट ने वनवासी बच्चियों के साथ मनाया रक्षाबंधन
कटिहार के बनवासी कल्याण छात्रावास में 10 अगस्त को रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरोत्तम जोशी ने की। बच्चियों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया और रक्षा सूत्र बांधने की...

कटिहार निज संवाददाता। ऋषि भवन में मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल ट्रस्ट द्वारा बनवासी कल्याण छात्रावास दिग्घी कटिहार की बच्चियों के साथ 10 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया गया। अध्यक्षता नरोत्तम जोशी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि के साथ हुई। भारत माता की जय का उद्घोष किया गया। छात्रावास की बच्चियों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। छात्रावास की अध्यक्ष छाया तिवारी ने रक्षा सूत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। गुंजन तिवारी ने यशोमति मैया से बोले नंदलाला भजन सुना कर उपस्थितजनों का मन मोहा। बहनों ने उपस्थित सभी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और भाइयों ने उपहार देकर बच्चियों की हौसला आफजाई की।
विभा मिश्रा अधिवक्ता, नीलू साहा, सुगंधा देवी ,चांदनी देवी, मिट्ठू पासवान,इशिका, कविता शर्मा, ज्योति साह, गुलाब जैन, रीना तिवारी, सुलोचना देवी, मालती मुर्मू , नरेश शर्मा ,रवि महावर, प्रमोद डोकनिया, एस के सुमन, दिनेश शर्मा, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, गोविंद शर्मा, श्याम चंद्रवंशी,अवधेश कुमार, पवन पोद्दार, अमित गुप्ता, विनय भूषण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




