हल्की बारिश के बाद सर्कुलेटिंग एरिया में जमा हुआ पानी
भागलपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में हल्की बारिश के बाद पानी जमा हो गया, जिससे यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश में कठिनाई हो रही है। पश्चिमी गेट की ओर सड़क के नीचे रहने के कारण जलजमाव की...

भागलपुर। सोमवार की दोपहर में हुए हल्की बारिश के बाद रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पानी जम गया। सर्कुलेटिंग एरिया में जलजमाव होने से यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिमी गेट की तरफ सड़क से नीचे रहने के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पाता है। इस वजह से अक्सर जलजमाव की स्थिति हो जाती है। कई बार स्थानीय लोगों और रेलवे के अधिकारियों के इस मामले की शिकायत की गई। लेकिन इस मामले को लेकर ठोस निर्णय अब तक नहीं लिया जा सका है। इस तरह की समस्या होने से नाथनगर, परबत्ती की तरफ से आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
जलजमाव वाले स्थान के पास ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र है। वहां पर भी ग्राहकों को आने में परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




