Railway Officials Assess Bhikhanpur Underpass Height and Width Amid Local Protests भीखनपुर अंडरपास निर्माण मामले का होगा सर्वे, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRailway Officials Assess Bhikhanpur Underpass Height and Width Amid Local Protests

भीखनपुर अंडरपास निर्माण मामले का होगा सर्वे

स्थानीय लोगों के विरोध के पास रेलवे की टीम करेगी जांच अंडरपास की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 16 Sep 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
भीखनपुर अंडरपास निर्माण मामले का होगा सर्वे

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने मामले को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों को अवगत करा दिया है। इसके निर्माण को लेकर सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि इसकी ऊंचाई चौड़ाई बढ़ाई जाए या नहीं। इस मामले को लेकर जल्द ही मालदा से एक टीम आकर वर्तमान स्थिति का मुआयना कर रिपोर्ट समर्पित करेंगे। दरअसल, रेलवे के द्वारा भीखनपुर रेलवे गुमटी के पास अंडरपास बनाने का शुरू किया था। लेकिन स्थानीय लोगों ने यह कह कर विरोध करना शुरू कर दिया था कि जितनी ऊंची और चौड़ी अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है।

उसमें एबुंलेंस भी प्रवेश नहीं कर पाएगा। स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर भी रेलवे के वरीय अधिकारियों को भेज दिया है। इस मामले को लेकर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मामले की जांच पड़ताल और सर्वे कराने का आश्वासन दिया है। अद्यतन स्थिति की जानकारी भी रेलवे के अधिकारियों से लिया है। इस तरह के तमाम मामलों को लेकर रेलवे के अधिकारी नजर बनाए हुए है। इस संदर्भ में आईओडब्ल्यू ओपी भगत ने बताया कि भीखनपुर अंडरपास निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद है। स्थानीय लोगों की मांग को मालदा स्थित रेलवे के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही इस मामले में सर्वे किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।