भीखनपुर अंडरपास निर्माण मामले का होगा सर्वे
स्थानीय लोगों के विरोध के पास रेलवे की टीम करेगी जांच अंडरपास की

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने मामले को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों को अवगत करा दिया है। इसके निर्माण को लेकर सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि इसकी ऊंचाई चौड़ाई बढ़ाई जाए या नहीं। इस मामले को लेकर जल्द ही मालदा से एक टीम आकर वर्तमान स्थिति का मुआयना कर रिपोर्ट समर्पित करेंगे। दरअसल, रेलवे के द्वारा भीखनपुर रेलवे गुमटी के पास अंडरपास बनाने का शुरू किया था। लेकिन स्थानीय लोगों ने यह कह कर विरोध करना शुरू कर दिया था कि जितनी ऊंची और चौड़ी अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है।
उसमें एबुंलेंस भी प्रवेश नहीं कर पाएगा। स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर भी रेलवे के वरीय अधिकारियों को भेज दिया है। इस मामले को लेकर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मामले की जांच पड़ताल और सर्वे कराने का आश्वासन दिया है। अद्यतन स्थिति की जानकारी भी रेलवे के अधिकारियों से लिया है। इस तरह के तमाम मामलों को लेकर रेलवे के अधिकारी नजर बनाए हुए है। इस संदर्भ में आईओडब्ल्यू ओपी भगत ने बताया कि भीखनपुर अंडरपास निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद है। स्थानीय लोगों की मांग को मालदा स्थित रेलवे के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही इस मामले में सर्वे किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




