अररिया: रेलवे परामर्शदात्रि समिति की आगामी बैठक को ले सदस्य ने भेजा एजेंडा व सुझाव
फारबिसगंज में कटिहार मंडल की रेल परामर्शदात्रि समिति की बैठक 8 अगस्त को होगी। डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा ने यात्री सुविधाओं को सुधारने के लिए कई सुझाव दिए हैं, जैसे कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाना,...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल की रेल परामर्शदात्रि समिति की आगामी आठ अगस्त को कटिहार में होने वाली बैठक के लिए डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा ने रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी एवं उन्हें सुगम रेल परिवहन उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य यात्री समस्याओं के निदान हेतु कई महत्वपूर्ण एजेंडा व सुझाव को बैठक में चर्चा करने हेतु प्रस्ताव भेजा है। जिसमें मुख्य रूप से जोगबनी-कोलकाता के बीच परिचालित हो रही 13160/59 त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने,स्पेशल ट्रेनसंख्या 09623/ 24 उदयपुर- फारबिसगंज तथा ट्रेन संख्या 05735/3 6 कटिहार-अमृतसर- फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए इसे स्थाई करने की मांग,जोगबनी से दिल्ली हेतु अमृत भारत, जोगबनी-पटना वंदे भारत जोगबनी से ईरोड के लिए प्रस्तावित ट्रेन को बेंगलुरु तक विस्तारित किए जाने,जोगबनी से अहमदाबाद वाया सूरत साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाने के साथ-साथ जोगबनी कटिहार के बीच एक और पैसेंजर ट्रेन जो कटिहार से प्रात: 8:00 बजे खुलकर जोगबनी से अपराह्न 12:00 बजे कटिहार के लिए खुले तथा कटिहार-फारबिसगंज- देवघर स्पेशल ट्रेन को भी द्विसाप्ताहिक करते हुए इसे नियमित रूप से चलाया जाने का सुझाव भेजा है।
सुझाव में फारबिसगंज जैसे संवेदनशील स्टेशन पर जीआरपी थाना की स्थापना करते हुए यहां पर पूर्व से कार्यरत आरपीएफ थाने में आरक्षी बल की संख्या बढ़ाये जाए एवं महिला आरक्षी की भी पदस्थापना हो। इन मांगों के साथ-साथ फारबिसगंज के प्लेटफार्म संख्या एक को उत्तर दिशा की ओर 50 से 60 मीटर और बढ़ाया जाने ,प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 पर वॉटर फिलिंग का प्रावधान करने तथा चार नंबर प्लेटफार्म से रैक पॉइंट हटाकर वहां उसे यात्री ट्रेनों के परिचालन हेतु उपयोग में लाया जाए। सीमांचल एक्सप्रेस की विभिन्न श्रेणियां में फारबिसगंज स्टेशन से आरक्षण कोटा में वृद्धि करने तथा प्लेटफार्म पर लिफ्ट /एसक्लेटर का प्रावधान भी किया जाए। इसके साथ ही फारबिसगंज स्टेशन का उन्नयन एवं सौन्दर्यीकरण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाए। आने वाले समय में ठाकुरगंज-अररिया नई रेल लाइन के शुरू हो जाने के बाद फारबिसगंज स्टेशन का महत्व भी काफी बढ़ जाएगा तथा यहां से होकर ट्रेनों की आवाजाही भी काफी बढ़ जाएगी ऐसी स्थिति में फारबिसगंज स्टेशन पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु श्री राखेचा ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीयों को सुझाव भेज कर उपरोक्त मांगे को बैठक में शामिल किये जाने की बात कही है। परवाहा लूटकांड के एक माह बीतने के बावजूद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के परवाहा पंचायत में दवा व्यवसायी विकास मिश्र के घर हुए डकैती के असफल प्रयास को एक माह बीतने के बावजूद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिससे पीड़ित सहित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ज्ञात हो कि विगत 21 जून को दवा व्यवसायी विकास मिश्र के घर कुछ अज्ञात अपराधी हथियार के बल पर घुस गए थे, और लूटपाट का प्रयास किया था। हालांकि अपराधी कुछ लूटने में सफल नहीं हो सके, लेकिन विकास मिश्र की पत्नी निक्की मिश्र सहित विकास मिश्र को धारदार हथियार से घायल कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि इस घटना के एक माह से अधिक समय बीत जाने पर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके चलते घटना में शामिल कोई अभी अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं पीड़ित दवा कारोबारी विकास मिश्र ने बताया कि परिवार के लोग अभी भी डरे सहमे हैं, और घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण भी पुलिस की शिथिलता से आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने से अधिक हो गया लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नही हुई है। इधर परवाहा के मुखिया प्रतिनिधि पुनियानंद मंडल, सुभाष मिश्र, अरुण यादव, धनंजय शांडिल्य, राजेश झा, मुकेश झा, मनोज मंडल,सर्वेश केसरी,रोशन केसरी, पवन ठाकुर आदि व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




