बांका : कचरा ढोने वाली ठेला चोरी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चोर को दबोचा
बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र में छत्रहार पंचायत के वार्ड 8 में एक सफाई कर्मी के पास से कचरा ढोने वाली ठेला गाड़ी चोरी हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को पकड़ लिया और चोरी गई ठेलागाड़ी को...

बांका। शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रहार पंचायत के वार्ड संख्या 8 में बीती गुरुवार की रात एक सफाई कर्मी के घर के पास से कचरा ढोने वाली ठेला गाड़ी चोरी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को पकड़ने में सफलता पाई। साथ ही चोरी गई ठेलागाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ठेला गाड़ी सफाई व्यवस्था के अंतर्गत इस्तेमाल की जाती थी, जिसकी चोरी से स्थानीय सफाई कर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही शंभूगंज थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू की और कुछ ही घंटों में चोर को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।