Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPurnia Elections 2023 Nomination Process Begins Amidst NDA and Grand Alliance Uncertainty

पूर्णिया: एनडीए-महागठबंधन के चेहरे का इंतजार

पूर्णिया में सोमवार से नामांकन का दौर शुरू होगा। एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की समस्या अभी भी हल नहीं हुई है। पिछले चुनावों में राजद और कांग्रेस ने विभिन्न सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 12 Oct 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया: एनडीए-महागठबंधन के चेहरे का इंतजार

पूर्णिया। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार से नामांकन का दौर शुरू होने वाला है। अभी तक एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है। 2020 के चुनाव में सात सीटों में राजद चार और कांग्रेस ने तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारा था। पिछले चुनाव में बायसी, धमदाहा, रूपौली और बनमनखी विधानसभा सीट राजद के पास थी, जबकि पूर्णिया सदर, कसबा, अमौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में थे। इसी तरह एनडीए से जदयू-भाजपा तीन-तीन तो हम ने एक सीट से मैदान में प्रत्याशी उतारा था। जदयू ने तीन सीट धमदाहा, रूपौली और अमौर से प्रत्याशी उतारा था।

भाजपा ने पूर्णिया सदर, बायसी और बनमनखी से प्रत्याशी मैदान में उतारा था, जबकि कसबा सीट से हम प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। पूर्णिया में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को चुनाव होगा। 13 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। मगर सातों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए एवं महागठबंधन के चेहरे का लोगों को इंतजार है। हालांकि, जनसुराज और एआईएमआईएम ने अमौर और बायसी से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।