Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPurnia District Subroto Mukherjee Football Cup for U-15 and U-17 Announced
पूर्णिया : सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप डीएसए ग्राउंड में 28 से 29 जुलाई तक

पूर्णिया : सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप डीएसए ग्राउंड में 28 से 29 जुलाई तक

संक्षेप: पूर्णिया में 28 से 29 जुलाई तक जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता बालक अंडर-15 और बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के लिए है। सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भाग...

Sat, 26 July 2025 05:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

पूर्णिया। खेल विभाग बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप बालक अंडर-15 तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 29 जुलाई तक डीएसए मैदान पूर्णिया में किया जाएगा। जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता में पूर्णिया जिला के वैसे सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय (केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय छोड़कर) जिन्होंने सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के वेबसाईट www. subroto. in पर निबंधन कराया हो, भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाडियों की जन्म तिथि 01.01.2011 के बाद तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.2009 के बाद की होनी चाहिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विद्यालय दल के सभी खिलाड़ियों को संबंधित विद्यालय का पंजीकृत एवं अध्ययनरत छात्र एवं छात्रा होना अनिवार्य होगा। वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया डेजी रानी के द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालय दल के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रपत्र को पूर्ण रूप से भरकर सभी वांछित प्रमाण पत्रों यथा जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय परिचय पत्र के साथ निर्धारित तिथि को खेल पोशाक के साथ पूर्वाहन 8:00 बजे तक अचूक रूप से आयोजन स्थल पर उपस्थित रहेंगे। पूर्णिया जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता दलें प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्णिया जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी।