Purnia Airport Inauguration Preparations Intensify Ahead of PM s Visit पूर्णिया एयरपोर्ट : प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन को लेकर तैयारी तेज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPurnia Airport Inauguration Preparations Intensify Ahead of PM s Visit

पूर्णिया एयरपोर्ट : प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन को लेकर तैयारी तेज

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन को लेकर तैयारी अब

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 13 Aug 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया एयरपोर्ट : प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन को लेकर तैयारी तेज

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन को लेकर तैयारी अब तेज हो गयी है। दिल्ली से सिविल एविएशन सेक्रेटरी समीर सिन्हा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन विपिन कुमार, बिहार सरकार के चीफ सेक्रेटरी (सिलेक्ट) प्रत्यय अमृत समेत सात सदस्यीय टीम गुरुवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगी। हेलीकॉप्टर से सीधे वह चुनापूर हवाई अड्डा उतरेंगे, जहां पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के बाद उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक होगी। पूर्णिया एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है। बची खुची अड़चनें भी गुरुवार को होने वाली समीक्षा बैठक में दूर कर अगले माह से यहां हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी पर मुहर लगाई जाएगी।

अगस्त माह के अंत तक पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है। माह के अंत तक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) से एप्रूवल भी मिल जायेगा। अगले माह के शुरूआत में हवाई रूट भी तय हो जाएगी। एप्रूवल मिलने के साथ पीएमओ से उदघाटन की तारीख तय की जायेगी। माना जा रहा है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री यहां से हवाई सेवा को हरी झंडी देकर रवाना कर सकते हैं। राज्य को मिलेगा चौथा एयरपोर्ट प्रधानमंत्री सितंबर माह में राज्य के चौथा एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। पटना, दरभंगा, गया के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट से अगले माह हवाई सेवा की शुरूआत हो जाएगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयार की जा रही है। चूंकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। पूर्णिया हवाई अड्डा से 13 वर्षों के बाद वाणिज्यिक उड़ान शुरू होगी। 2012 में थोड़े समय के लिए वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू किया गया था, लेकिन अपर्याप्त बुनियादी ढांचे और कम मांग के कारण यह अल्पकालिक था। 46 करोड़ से टर्मिनल भवन का निर्माण लगभग पूरा पूर्णिया एयरपोर्ट पर 4000 स्क्वायर मीटर में अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। टर्मिनल भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस। इसके निर्माण पर 46 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह लगभग बनकर तैयार है। 1706 मीटर में चहारदीवारी का निर्माण भी लगभग पूर्ण है। पूर्णिया हवाई अड्डे पर 2800 मीटर का रनवे है। खराब मौसम में उड़ानें बाधित न हो इसको लेकर यहां कैट-टू लाइट भी लगाई जाएगी। पूर्णिया में चूंकि सैन्य हवाई अड्डा है। इसलिए एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) यहां पहले से है। एयरपोर्ट की चारों दिशाओं से होगी कनेक्टिविटी पूर्णिया एयरपोर्ट टर्मिनल भवन तक एप्रोच रोड का निर्माण लगभग पूर्ण है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है। गैन्ट्री साइन बोर्ड पर यह उकेरा जा चुका है। साथ ही एयरपोर्ट के चारों ओर रोड का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। वनभाग से चुनापूर एयरपोर्ट तक करीब सात किलोमीटर रोड का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह चुनापूर में जिला परिषद की ओर से भी रोड बनाई जा रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट अलग-अलग रोड से कनेक्ट है। इससे भागलपुर, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा एवं अररिया जाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग रूट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।