Purnea University CBCS Third Semester Exam Schedule Announced for January 2024 कटिहार : सीबीसीएस थर्ड सेमेस्टर के लिए जिले में बने 6 परीक्षा केंद्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPurnea University CBCS Third Semester Exam Schedule Announced for January 2024

कटिहार : सीबीसीएस थर्ड सेमेस्टर के लिए जिले में बने 6 परीक्षा केंद्र

पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सीबीसीएस तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 10 जनवरी 2024 से शुरू होगी। जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 9:30 बजे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : सीबीसीएस थर्ड सेमेस्टर के लिए जिले में बने 6 परीक्षा केंद्र

कटिहार निज संवाददाता। पूर्णिया वश्विवद्यिालय द्वारा संचालित होने वाली सीबीसीएस थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2023- 27 की परीक्षा 10 जनवरी से प्रारंभ होगी। इसके लिए जिला में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएस कॉलेज केंद्र पर एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राएं ,के बी झा कॉलेज केंद्र पर सीताराम चमडिया डग्रिी कॉलेज के परीक्षार्थी, एमजेएम महिला कॉलेज केंद्र पर आरडीएस कॉलेज सलमारी ,बीएम कॉलेज बरारी और बी डी कॉलेज बारसोई, एस आर सी डग्रिी कॉलेज केंद्र पर आर वाई मनिहारी कॉलेज मनिहारी तथा बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर, सीमांचल बीएड कॉलेज केंद्र पर डीएस कॉलेज के परीक्षार्थी तथा कटिहार टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज केंद्र पर केवी झा कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे और दूसरी पाली अपराह्न 1:30 बजे से। प्रत्येक पाली 3 घंटे की होगी। एमजेसी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में फिजक्सि, केम्ट्रिरी, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटक्सि साइंस और आर्ट्स ,कॉमर्स ,जियोलॉजी और स्टैटिसटक्सि साइंस एंड आर्ट्स ,ग्रुप बी में पॉलिटिकल साइंस, ए आई एच, एल एस डब्ल्यू ,एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमक्सि,आर इकोनॉमक्सि, और ज्योग्राफी ,ग्रुप सी में साइकोलॉजी, फिलासफी, म्यूजिक, हिंदी, इंग्लिश, होम साइंस और सोशियोलॉजी तथा ग्रुप डी में ह्ट्रिरी, उर्दू ,पर्शियन, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला और गांधियन थॉट विषयों को शामिल किया गया है। परीक्षा का संचालन 22 जनवरी तक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।