भूमि विभाग से जुड़े जनता दरबार में पांच मामले का किया गया निष्पादन
सरायगढ़ में शनिवार को भपटियाही थाना परिसर में भूमि विवाद से जुड़े जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ धीरज कुमार ने 5 मामलों का त्वरित निष्पादन किया, जबकि 4 नए मामले भी आए। उन्होंने पंचायत स्तर पर मामलों...
सरायगढ़ । निज संवाददाता भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने किया। सीओ ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में 5 मामले में दोनों पक्षों के बारीकी से कागजात की जांच करने के बाद 5 मामले का त्वरित निष्पादन किया गया। वही 4 नये मामले का आवेदन प्राप्त हुआ। लेकिन आपसी सामंजस्य नहीं होने एवं कागजात के अभाव में मामले का निष्पादन नहीं हुआ। सीओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े छोटे-छोटे मामले का दोनों पक्षों के समक्ष विभिन्न कागजातों के अवलोकन कर निपटारा किया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से पंचायत स्तर पर मिल बैठकर कर छोटे मोटे मामला का निष्पादन करने की अपील की। इस मौके पर भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार, राजस्व कर्मचारी मो. इसराफील, एएसआई मन्नू कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।