लखीसराय : जनता दरबार में आठ मामलों का हुआ निष्पादन
बड़हिया और वीरुपुर में शनिवार को जमीनी विवादों के निपटान के लिए जनता दरबार का आयोजन हुआ। बड़हिया थाना परिसर में 14 मामलों में से 6 और वीरुपुर में 5 मामलों में से 2 का निष्पादन किया गया। सीओ राकेश आनंद...
बड़हिया । एक संवाददाता अंचल क्षेत्र के दो अलग-अलग थाना परिसर बड़हिया और वीरुपुर में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। स्थानीय थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह और जितेंद्र देव दीपक तथा सीओ की उपस्थिति में हुए इस दरबार के दौरान कुल आठ मामलों का निष्पादन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सीओ राकेश आनंद ने बताया कि बड़हिया थाना परिसर में कुल 14 मामलों पर सुनवाई करते हुए छह तथा वीरुपुर में पांच मामलों पर सुनवाई करते हुए दो का निष्पादन किया गया। जिसमें खुटहा, जैतपुर, डुमरी, बड़हिया, महरामचक, वीरुपुर आदि के मामले शामिल थे। अन्य मामलों में आवश्यक कागजात के साथ वादी प्रतिवादी के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही नए आए मामलों को लेकर भी दोनों पक्षों को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिये गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।