वामदलों का विरोध प्रदर्शन 30 दिसम्बर को
भागलपुर में शनिवार को वामदलों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध की चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 दिसंबर को भागलपुर...

भागलपुर। संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में शनिवार को वामदलों की संयुक्त बैठक भीखनपुर स्थित सीपीआई जिला कार्यालय में हुई। बैठक की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई। माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, भाकपा-माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, भाकपा के जिला सचिव देव कुमार यादव एवं जिला परिषद सदस्य अवधेश राय आदि बैठक में शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि देशव्यापी आह्वान पर 30 दिसम्बर को भागलपुर मुख्यालय में वामदल विरोध प्रदर्शन करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।