जमुई: आंदोलनकारी पर मुकदमा करने की धमकी देने की खबर पर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन
झाझा, नगर संवाददाता झाझा के महापूर पंचायत अंतर्गत खेल मैदान बोस बगान चितोचक में

झाझा, नगर संवाददाता झाझा के महापूर पंचायत अंतर्गत खेल मैदान बोस बगान चितोचक में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। खेल मैदान के कथित खरीद फरोख्त को लेकर ग्रामीणों ने पिछले सप्ताह अंचलाधिकारी झाझा, जिलाधिकारी महोदय जमुई के अलावे थाना अध्यक्ष झाझा को लिखित आवेदन दिया गया था। ग्रामीणों ने तत्कालीन सीओ को आरोपी बनाते हुए जांच पड़ताल करने की मांग की थी। ग्रामीणों द्वारा संवैधानिक ढंग से खेल मैदान बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है। भू माफिया द्वारा आंदोलनकारियों पर झूठा मुकदमा करने की खबर की सूचना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीण रोशन कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई जिसका संचालन नीरज कुमार ने किया। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा यदि कोई भी आंदोलनकारी पर झूठा मुकदमा किया गया तो हम लोग विवश होकर जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।