खरीक पीएचसी को तेलघी सीएचसी में ले जाने का विरोध
नवगछिया, निज संवाददाता। खरीक पीएचसी की सभी सुविधाओं को शीघ्र ही तेलघी सीएचसी में हस्तांतरित

खरीक पीएचसी की सभी सुविधाओं को शीघ्र ही तेलघी सीएचसी में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी पर मंगलवार को राजद नेता राजीव रंजन सिंह और ई. चंदन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण पीएचसी पहुंचे। हालांकि, पीएचसी प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार से मुलाकात नहीं हो पाई। दोनों राजद नेताओं समेत सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि प्रखंड मुख्यालय के मध्य बिंदु पर यह पीएचसी स्थित है। यहां आने-जाने में प्रखंड के सभी गांवों के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होती है। लेकिन, जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार पीएचसी की सभी सुविधाओं को तेलघी सीएचसी में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हमलोग किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। इस मौके पर पूर्व मुखिया देवेन्द्र यादव, उमेश ठाकुर, दिवाकर यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।