खगड़िया : जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति में हो रोस्टर का पालन: संघ
खगड़िया में प्रखंड जनवितरण प्रणाली संघ की बैठक में विक्रेताओं ने एसएफसी गोदाम द्वारा राशन की आपूर्ति में मनमानी पर रोष जताया। विक्रेताओं का कहना था कि अलग-अलग तिथियों पर खाद्यान्न दिया जा रहा है, जबकि...

खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी रेलवे मैदान में गुरुवार को आयोजित प्रखंड जनवितरण प्रणाली संघ की बैठक में एसएफसी गोदाम द्वारा निर्धारित रोस्टर पालन नहीं किये जाने पर रोष जताया गया। प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विक्रेता सुशील कुमार बागे, जवाहर प्रसाद सिंह, रामनिवास कुमार, जितेन्द्र कुमार, वेदप्रकाश जायसवाल आदि ने कहा कि डीलरों को अलग-अलग तिथि में राशन की आपूर्ति गोदाम द्वारा मनमाने तरीके से की जाती है। जिस पर कोई प्रशासनिक अंकुश नहीं है। जबकि एक पंचायत में एक बार सभी विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति की जानी है। वहीं अलग- अलग तिथियों में की जाती है। जिसका रोष उपभोक्ताओं से विक्रेताओं को झेलना पड़ता है। वही घटिया खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है। जो कि खाने योग्य नहीं होता है। वही मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगली बैठक आगामी 19 जनवरी को मानसी नगर पंचायत में होगी। बैठक में विक्रेता देवनंदन मंडल, घनश्याम यादव, रघुनंदन गुप्ता, प्रभात कुमार,विनोद कुमार, रामशरण पुष्प, राजकुमार राम, नंदन कुमार, इंद्रदेव दास के अलावा अजीत सरकार, भोला कुमार साह, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।