सुपौल: बहुजन समाज के लोगों ने गृह मंत्री का फूंका पुतला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज ने अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह का पुतला जलाया और प्रधानमंत्री मोदी से उनके...

निर्मली, एक संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में बुधवार की शाम को बहुजन समाज के लोगों ने नगर के अंबेडकर चौक पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेकन बैठा ने की। उन्होंने टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में दलित समाज ने सरकार से अमित शाह की इस्तीफे की मांग की व कहा कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद अंबेडकर चौक पर अमित शाह का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस मौके पर सरकार को चेतावनी दी कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते, पूरे देश में आंदोलन को फैलाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गयी टिप्पणी अमर्यादित है। अगर अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो देशभर में भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेंगे। कहा कि अमित शाह द्वारा की गयी टिप्पणी बाबा साहेब के साथ सविधान व संसद भवन का अपमान करना है, इसका जवाब हमलोग जरूर देगे। मौके पर अंबेडकर मिशन के सचिव गुरुदयाल भ्रमर, मनोज राम, विशुनदेव महतो, यशोधर यादव, रामप्रसाद राम, नेबू पासवान, मंगल यादव, कुंदन राम, रामनारायण साह, लच्छे लाल ठाकुर, गणेश पासवान, बेचू पासवान, मो. इकबाल सिकंदर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।