मुंगेर: लिंक पथ को लेकर उपवास पर बैठे ग्रामीण
मुंगेर के कंतपुर में लिंक पथ निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उपवास किया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंद्र मंडल के नेतृत्व में महिलाएं और पुरुष एक बगीचे में उपवास पर बैठे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर मिर्जा चौकी फोरलेन निर्माण के तहत कंतपुर में लिंक पथ को लेकर बुधवार को दर्जनों ग्रामीण उपवास पर बैठ गए हैं । लिंक पथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंद्र मंडल के नेतृत्व में महिला व पुरुष कंतपुर के ही एक बगीचा में उपवास पर महिला व पुरुष बैठ गए हैं । उपवास का नेतृत्व कर रहेसंजय केसरी ने कहा कि आखिर कंतपुर एवं इससे सटे दर्जनों गांव के लोग अपना खेत खलियान कैसे जाएंगे। जबकि यहीं पर मेडिकल कॉलेज स्टेडियम सहित कई तरह के सरकारी कार्य होने हैं । उन्होंने कहा कि अगर लिंक पथ नहीं दिया जाता है तो इस क्षेत्र के किसान मजदूर सहित आम जन आंदोलन को तेज करने तथा निर्माण कार्य बाधित करने का कार्य करेगी । उपवास कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।