
लखीसराय: पाली गांव के 300 परिवारों ने किया धरना-प्रदर्शन
संक्षेप: लखीसराय के ग्राम पाली के लगभग 300 परिवारों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सिंधिया-सरौरा नदी में मछली मारने के लिए अवैध 'शिकार माही कार्ड' जारी किए जा रहे हैं, जिससे...
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। ग्राम पाली (पो. वीरूपुर, प्रखण्ड बड़हिया) के लगभग 300 परिवारों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि सिंधिया-सरौरा नदी में मछली मारने के अधिकार से जुड़े “शिकार माही कार्ड” अवैध तरीके से जारी किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय मछुआरों का रोजगार प्रभावित होने के साथ ही आपसी विवाद बढ़ रहा है। धरने पर आए सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि रामोतार साहनी ने बताया कि पाली ग्राम के लोगों का पिछले सदियों से सिंधिया सरौरा जलकर में मछली मारने का पारंपरिक अधिकार है, जबकि पास के ग्राम ऐजनीघाट के कुछ लोगों को निःशुल्क या ग़ैरकानूनी ढंग से कार्ड जारी कर वहां का अधिकार छीन लिया गया है।

रामोतार ने कहा, हमारे 300 से 500 परिबारों की आजीविका खतरे में है। जो कार्ड अवैध रूप से दिए गए हैं उन्हें रद्द किया जाए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




