ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजिले के छह सीओ के वेतन निकासी पर रोक

जिले के छह सीओ के वेतन निकासी पर रोक

प्रवासी मजदूरों के बैंक खाता को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। सबसे अधिक मामला लंबित रहने पर प्रभारी डीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी...

जिले के छह सीओ के वेतन निकासी पर रोक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 24 Jul 2020 03:46 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रवासी मजदूरों के बैंक खाता को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। सबसे अधिक मामला लंबित रहने पर प्रभारी डीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डाटा इंट्री का कार्य पूर्ण होने तक जिले के छह सीओ के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है।

प्रभारी डीएम ने कहलगांव, गोराडीह, पीरपैंती, शाहकुण्ड, सन्हौला और सुल्तानगंज सीओ के वेतन निकासी पर रोक लगायी है। जिले में 48 हजार प्रवासी मजदूरों का नाम और पता कोविड पोर्टल पर दर्ज है। लेकिन सम्पूर्ति पोर्टल पर बैंक खाता और मोबाइल नम्बर आदि 38 हजार प्रवासी मजदूरों का दर्ज है। इसमें भी करीब सात हजार लोगों का नाम और खाता नम्बर मेल नहीं खा रहा है। सम्पूर्ति पोर्टल पर डाटा इंट्री होने के बाद ही किराया सहित अन्य सहायता राशि के रूप में एक हजार रुपये मिलेगा। प्रभारी डीएम अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को संबंधित सीओ को पत्र भेजकर डाटा इंट्री नहीं करने पर नाराजगी जतायी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें