Prime Minister Modi will give gifts of two big projects worth Rs 2588 crore to Bhagalpur they will be lay foundation stone for 4 lane of parallel bridge and Phulaut bridge पीएम मोदी ने भागलपुर में 4 लेन के विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और फुलौत ब्रिज का किया शिलान्यास, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsभागलपुरPrime Minister Modi will give gifts of two big projects worth Rs 2588 crore to Bhagalpur they will be lay foundation stone for 4 lane of parallel bridge and Phulaut bridge

पीएम मोदी ने भागलपुर में 4 लेन के विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और फुलौत ब्रिज का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 2588 करोड़ की लागत वाली दो बड़ी परियोजनाओं का तोहफा भागलपुर को दिया है। दिल्ली से वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने विक्रमशिला के समानान्तर पुल और...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, प्रमुख संवाददाता, Mon, 21 Sep 2020 12:48 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने भागलपुर में 4 लेन के विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और फुलौत ब्रिज का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 2588 करोड़ की लागत वाली दो बड़ी परियोजनाओं का तोहफा भागलपुर को दिया है। दिल्ली से वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने विक्रमशिला के समानान्तर पुल और वीरपुर-बिहपुर के बीच कोसी नदी पर फुलौत में बनने वाले पुल की आधारशिला रखी। 

इन दोनों योजनाओं की वर्षों से मांग हो रही थी। इनके बनने से पूर्वी बिहार से सीमांचल और कोसी की राह आसान हो जाएगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता रामसुरेश राय ने बताया कि भागलपुर से नवगछिया के बीच विक्रमशिला पुल के समानान्तर फोरलेन पुल का निर्माण 1110 करोड़ की लागत से चार साल में किया जाएगा। 29 मीटर चौड़ा यह पुल 4.455 किमी लंबा होगा। गंगा नदी पर विक्रमशिला के समानान्तर बनने वाले इस पुल का एक छोर जीरोमाइल से आगे और दूसरा छोर नवगछिया में जाह्नवी चौक के पास जुड़ेगा।

कोसी नदी पर चार लेन का पुल बनेगा
बिहपुर-वीरपुर एनएच-106 पर फुलौत में कोसी नदी पर चार लेन का पुल बनेगा। पहुंच पथ के साथ पुल की लंबाई 28.94 किमी होगी। इसपर 1478.40 करोड़ लागत आने का अनुमान है। शिलान्यास के लिए भागलपुर में जीरोमाइल स्थित महिला आईटीआई और बिहपुर के हरियो स्कूल में समारोह आयोजित किया गया। भागलपुर में डीएम, पुल निर्माण निगम के अफसरों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर कुल 90 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। एलईडी टीवी के जरिए शिलान्यास समारोह के लाइव प्रसारण  को लोंगों ने देखा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।