नियुक्ति पत्र वितरण के लिये सैंडिस में तैयारियां अंतिम चरण में
भागलपुर। बीपीएससी से चुने गये शिक्षकों को दो नवंबर को सैंडिस कंपाउंड में नियुक्ति...

भागलपुर। बीपीएससी से चुने गये शिक्षकों को दो नवंबर को सैंडिस कंपाउंड में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। इसके लिये तैयारी अंतिम चरण में है। इसमें 37 सौ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी जायेगी। यह नियुक्ति पत्र कृषि मंत्री देंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बतया कि यहां शिक्षकों के बैठने के लिये करीब चार हजार कुर्सियां और करीब एक हजार अतिरिक्त कुर्सियां अतिथियों के लिये लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तीन बजे से शुरू होने वाला कार्यक्रम सभी को नियुक्ति पत्र बंटने तक चलेगा। इसके लिये सैंडिस कंपाउंड में बनाये गये टेंट में लाइट आदि की व्यवस्था की गई है। फिलहाल शिक्षकों को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे। डीईओ सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने मंगलवार को स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
