अकबरनगर में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप
थानाक्षेत्र के अकबरनगर श्रीरामपुर, मकन्दपुर, भवनाथपुर, इंग्लिश चिचरौंन, खेरेहिया सहित विभिन्न इलाके के लोग बिजली परेशान रहे।सोमवार को दिनभर बिजली की आंख मिचौली के कारण लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 26 May 2020 02:19 AM
ऐप पर पढ़ें
थानाक्षेत्र के अकबरनगर श्रीरामपुर, मकन्दपुर, भवनाथपुर, इंग्लिश चिचरौंन, खेरेहिया सहित विभिन्न इलाके के लोग बिजली परेशान रहे।सोमवार को दिनभर बिजली की आंख मिचौली के कारण लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दोपहर बारह बजे बिजली कटने के बाद शाम को पांच बजे लौटी।बिजली के कटने के कारण क्षेत्रो में पानी के लिए हाहाकार मची रही।एक तरफ गर्मी व दूसरे तरफ बिजली से लोग परेशान है ही तीसरे तरफ पानी के लिए भी लोगो को भटकना पड़ा।पानी के चलते कई घरों का कार्य ठप हो गया।पानी के कारण लोग को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
