पूर्णिया : 27 तक तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली
पूर्णिया में 21 सितंबर को ग्रिड पीएसएस से टाउन 1 और 3 फीडर के लिए सुबह 8 से 9:30 बजे तक तथा मधुबनी पीएसएस से टाउन 4 फीडर के लिए सुबह 10 से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे कई क्षेत्रों में...

पूर्णिया। 21 सितंबर को ग्रिड पीएसएस से टाउन 1 फीडर और टाउन 3 फीडर सड़क चौड़ीकरण के दौरान लाइन शिफ्टिंग हेतु सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक तथा मधुबनी पीएसएस से टाउन 4 फीडर इंजीनियरिंग कॉलेज के नए फीडर के निर्माण हेतु सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे तक शट डाउन में रहेगा, जिससे पालीटेक्निक चौक, राम नगर, उफरैल चौक, के पी मार्केट, सुभाष नगर, कांग्रेस ऑफिस, बस स्टैंड, आर एन सह चौक से पेट्रोल पंप, टैक्सी स्टैंड, अर्जुन भवन , डोमिनोज पिज्जा, आतियाना बस स्टैंड तक सुबह 8 बजे से सुबह 9:30 बजे तक तथा सिपाही टोला, माता स्थान, इनकम टैक्स ऑफिस, सहकारिता भवन, सम्राट अशोक भवन, बक्सा घाट के आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




